By रेनू तिवारी | Jan 26, 2022
भारत के लिए 26 जनवरी का दिन गौरवान्वित करने वाला दिन होता है। देश 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान के लागू होने की तारीख को चिह्नित करता है और मनाता है, भारत सरकार अधिनियम (1935) को भारत के शासी दस्तावेज के रूप में बदल देता है और इस प्रकार भारत एक नवगठित गणराज्य में राष्ट्र बना था। भारत हर साल इस दिन को बहुत की धूमधाम से बनाता है। राजपथ पर भव्य तरीके से परेड का आयोजन किया जाता है। भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस खास मौके को एक तस्वीर और खास बनाती है वो है अटारी वाघा बॉर्डर से आयी तस्वीर। भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर जेसीपी अटारी में सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। पाकिस्तान जर्स ने भारती बीएसएफ अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
तस्वीरों मे देखा जा सकता है कि कैसे दोनों देश के अधिकारी आपस में एक दूसरे से मिठाइयों का आदान प्रदान कर रहे हैं। भारत जब आजाद हुआ था तक भारत से अलग होकर पाकिस्तान बना था। दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध नहीं है लेकिन इस तहर की तस्वीरें काफी राहत देती है। पिछले बार गणतंत्र दिवस के मौके पर बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों के साथ मिठाई का आदान-प्रदान नहीं किया था। दोनों देशों के बीच खराब हुए द्विपक्षीय सबंधों के कारण बीएसएफ ने ये कदम उठाया था।