By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2022
काठमांडू। नेपाल-भारत संबंधों पर ‘प्रख्यात व्यक्तियों के समूह’ के एक सदस्य ने मंगलवार को कहा कि इस समूह ने निर्णय लिया है कि द्विपक्षीय गठजोड़ के लिए भविष्य की रूपरेखा तय करने वाली उनकी संयुक्त रिपोर्ट दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को सौंपी जाएगी। इस समूह का गठन जनवरी 2016 में किया गया था और इसका उद्देश्य नेपाल-भारत दोस्ती समझौता 1950 समेत द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पक्षों की समीक्षा करना था।
समूह के सदस्य ने कहा कि लगभग साढ़े तीन साल काम करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है जो नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों को जल्दी ही सौंपी जाएगी। समूह के नेपाल समन्वयक भेख बहादुर थापा ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों की सरकारों को सौंपे बिना इसे समन्वयकों की जिम्मेदारी पर छोड़ना उचित नहीं होगा।