मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का 75 वर्ष की आयु में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

कोलकाता। दिग्गज रंगकर्मी उषा गांगुली का बृहस्पतिवार को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। उनके परिवार के अनुसार शहर के लेक गार्डेन्स इलाके में स्थित अपने फ्लैट में वह बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे उनकी घरेलू सहायिका को अचेत अवस्था में मिलीं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को बुलाया गया जिसने बताया कि कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। गांगुली का एक बेटा है, लेकिन वह फ्लैट में अकेली रहती थीं। उनके पति कमलेन्दु की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया के इस युग में पुस्तकों से विमुख हो गयी है आज की पीढ़ी 

तीन दिन पहले गांगुली के भाई का भी निधन हो गया था। उन्होंने 1976 में रंगकर्मी समूह की स्थापना की थी, जिसे महाभोज, रुदाली, कोर्ट मार्शल और अंतर्यात्रा जैसे नाटकों के लिए जाना जाता है। गांगुली को बंगाल में वैकल्पिक हिंदी रंगमंच के एक नए रूप को लाने का श्रेय दिया जाता है। वह कहती थीं, रंगमंच ही मेरा जीवन है और रंगकर्मी मेरा परिवार है।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास