मलयालम सिनेमा के मशहूर अभिनेता केटीएस पादननायिल का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2021

कोच्चि। मलयाली सिनेमा के मशहूर अभिनेता केटीएस पदनायिल का यहां एक अस्पताल में उम्र संबंधी परेशानियों के चलते निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। फिल्म उद्योग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। पदनायिल का 19 जुलाई से ‘इंदिरा गांधी कोऑपरेटिव हॉस्पिटल’ में इलाज चल रहा था। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें ‘कार्डियक केयर यूनिट’ में भर्ती किया गया था, जहां आज सुबह छह बजकर चार मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।

इसे भी पढ़ें: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज का बड़ा खुलासा, ग्रेग चैपल ने की थी दीपक चाहर के करियर को खत्म करने की कोशिश!

दशकों पहले थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले पदनायिल ने ‘अनियन बावा चेटन बावा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 60 से अधिक फिल्में की। उनके हास्य किरदारों के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने पदनायिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra में शरद-उद्धव की नहीं गलने देगी दाल, चुनाव नतीजों को लेकर सागर मंथन के बाद बीजेपी का प्लान B तैयार है!

Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Maharashtra और Jharkhand के शुरूआती रुझानों में NDA को बढ़त, भाजपा का दिख रहा दम

हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी... झारखंड की इन 10 सीटों पर किसकी किसकी होगी जीत