By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020
नयी दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों को हटाये जाने का स्वागत करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए उस स्थान से प्रदर्शनकारियों को हटाया जाना सभी के हित में था। दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली में लाकडाउन के बीच मंगलवार सुबह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग एवं अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटा दिया।