लता के रीमिक्स संस्करण अपने अंदाज में गाऊंगी: नीति मोहन

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2017

लता के रीमिक्स संस्करण अपने अंदाज में गाऊंगी: नीति मोहन

इंदौर। पुराने हिन्दी गीतों के रीमिक्स संस्करण तैयार करने के जोर पकड़ते चलन को बॉलीवुड गायिका नीति मोहन गलत नहीं मानती हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें लता मंगेशकर के किसी गीत के रीमिक्स संस्करण को आवाज देने का मौका मिलता है, तो वह ‘सुरों की मलिका’ की नकल करने के बजाय इसे अपने अंदाज में गाना पसंद करेंगी। ‘रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड’ के तहत यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पहले नीति ने कहा, ‘‘मेरी निजी राय में पुराने गीतों को रीमिक्स के रूप में पेश करने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि इससे गुजरे बरसों का उम्दा संगीत समकालीन दौर के बदलावों के साथ नयी पीढ़ी तक पहुंचता है। नतीजतन नयी पीढ़ी का परिचय अच्छे गानों से होता है।’’ 

 

उन्होंने याद किया कि वह ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में’ और ‘प्यार मांगा है तुम्हीं से’ जैसे मशहूर नगमों के रीमिक्स संस्करण गा चुकी हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह लता मंगेशकर के किसी गीत का रीमिक्स संस्करण गाना चाहती हैं, 37 वर्षीय गायिका ने कहा, ‘‘वैसे तो लता जी के किसी गाने का रीमिक्स संस्करण गाने की मेरी कोई बड़ी ख्वाहिश नहीं है, क्योंकि संगीत जगत में उनके आला मुकाम के कारण मेरे मन में उनके लिये काफी सम्मान है। लेकिन अगर मुझे उनके गीत का रीमिक्स संस्करण गाने का मौका मिलता है, तो मैं उनकी नकल नहीं करूंगी और इसे अपने अंदाज में गाऊंगी।''

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया