Lakhimpur Khiri में सात साल के बाघ का अवशेष मिला, जांच शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2024

लखीमपुर खीरी जिले के दक्षिण खीरी वन प्रभाग के गोला रेंज के सिकंदरपुर बीट के जंगलों में सोमवार शाम सात-आठ साल का एक बाघ मृत पाया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) संजय बिस्वाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गश्त कर रही टीम ने जंगलों के अंदर बरौचा नाले के पानी में एक बाघ का अवशेष देखा। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की।

डीएफओ ने बताया कि मृत बाघ एक वयस्क नर है और उसकी उम्र करीब सात से आठ साल आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई और सभी महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित पाए गए।

उन्होंने बताया कि एनटीसीए (राष्‍ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) के दिशानिर्देश के अनुसार मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद बाघ की मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

प्रमुख खबरें

प्रियंका गांधी ने वायनाड में मानव-पशु संघर्ष का विषय लोकसभा में उठाया

IND vs AUS: सब कुछ मुझको ही नहीं करना... जानें ब्रिस्बेन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तर प्रदेश: एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से धुआं निकलने से अफरातफरी मची

जम्मू कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास दो तस्कर गिरफ्तार, 5.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त