By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2020
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सुझावों को स्वीकार कर लिया कि धार्मिक नेताओं को बड़ी भीड़ इकट्ठा करने से रोकने के लिए कहा जाना चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि आज सुबह ठाकरे की मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई जिस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को ये सुझाव दिए।
इसे भी पढ़ें: एक ही परिवार के 15 लोगों ने पृथक रहने के आदेश का किया उल्लंघन, भेजे गए सरकारी केंद्र
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस की। सीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने ठाकरे का सुझाव स्वीकार कर लिया और सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि अपने-अपने राज्यों में धार्मिक नेताओं से कहें कि बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा करने से बचें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। मोदी ने ठाकरे के इस विचार का भी समर्थन किया कि बंद के दौरान नागरिकों की मानसिक सेहत अच्छी होनी चाहिए।
इसे भी देखें- Lockdown में अब होगी सख्ती, राज्यों की सीमाएं सील, Delhi-Bihar के मंत्री भिड़े