पश्चिमी यूपी में टिकैत के बदले रूख से भाजपा को राहत तो सपा गठबंधन को झटका

By अजय कुमार | Dec 22, 2021

एक वर्ष से अधिक समय तक नये कृषि कानून के खिलाफ सफल आंदोलन चलाकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने और मोदी सरकार को नया कृषि कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर देने वाले भारतीय भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत राजनीति से दूरी बनाकर चलेगें, वह न तो किसी के पक्ष में नजर आएंगे, न ही किसी का विरोध करते दिखेगें। इससे उन दलों के नेताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है, जो टिकैत की उंगली पकड़ कर विधानसभा तक पहुंचना या अपनी पार्टी की सीटें बढ़ाने का सपना पाले हुए थे, टिकैत ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को ‘धन्यवाद’ के साथ ठुकरा दिया है। टिकैत के फैसले से उन लोगों की शंका पर विराम लग गया है जो टिकैत का अगला कदम क्या होगा, इसको लेकर तमाम अटकलें लगा रहे थे। खासकर टिकैत के राजनीतिक रुख को लेकर लोग कुछ ज्यादा ही परेशान थे। टिकैत की तरफ से राजनीति को लेकर काफी कुछ स्पष्ट किया जा चुका है। उनके हाल तक के बयानों और रवैये से तो यही लग रहा है कि वह राजनीति से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखेंगे, इसका कारण भी है। राकेश टिकैत ने किसानों के पक्ष में बड़ा आंदोलन चलाकर जो अपनी छवि बनाई है वह उसे राजनीति के पचड़े में पड़कर खराब होता नहीं देखना चाहते हैं। टिकैत जानते हैं कि राजनीति में कदम रखते हैं उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगने लगेंगे। वैसे भी टिकैत संयुक्त किसान मोर्चा जिसके बैनर तले किसान आंदोलन चला था, उसने भी फैसला कर रखा है कि मोर्चा चुनावी राजनीति से दूरी बनाकर चलेगा। बात टिकैत की कि जाए तो वह स्वयं भी राजनीति के मैदान में कभी सफल खिलाड़ी नहीं साबित हुए हैँ। टिकैत ने पहली बार 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। उस समय प्रदेश में बसपा की हुकूमत थी। टिकैत ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी। इस हार के बाद राकेश टिकैत ने साल 2014 में राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर अमरोहा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन, इस चुनाव में भी टिकैत को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में टिकैत को केवल 9,359 वोट मिले थे।

इसे भी पढ़ें: राजनीति की पिच पर कभी सफल खिलाड़ी नहीं साबित हुए राकेश टिकैत

बात 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव की कि जाए तो इस चुनाव में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने कांग्रेस का हाथ थामा था. भारतीय किसान यूनियन की राजनीतिक पार्टी बहुजन किसान दल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में जाने का फैसला किया था। उस समय कांग्रेस ने फैसला लिया था कि राकेश टिकैत के खिलाफ पार्टी अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। वहीं, बहुजन किसान दल ने भी कांग्रेस के पक्ष में  पश्चिमी यूपी की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी वापस लेने की बात कही थी। फिर भी टिकैत बुरी तरह से चुनाव हार गए थे। इन्हीं राजनीति के कड़वे अनुभवों के वजह से राकेश टिकैत दोबारा से चुनावी राजनीति में कदम नहीं रखना चाहते हैं। बात आगे की कि जाए तो कई मौकों पर यह भी देखने को मिला है कि राकेश टिकैत ने किसी चुनाव में जिस प्रत्याशी का समर्थन किया वह जीत हासिल नहीं कर सका। यहां पर हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों की भी बात करना जरूरी है। यह चुनाव उस समय हुए थे जब किसान आंदोलन उभार पर था और राकेश टिकैत इसकी मुखर आवाज बने हुए थे। ऐसा लग रहा था कि किसानों के बीच प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है, जिसके चलते यह उम्मीद जताई जा रहे थे कि पंचायत चुनाव में  कम से कम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो भाजपा को करारी हार का सामना करना ही पड़ेगा, लेकिन नतीजे भाजपा के पक्ष में आए। 2016 में हुए पंचायत चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन तो खत्म हो गया अब कैसे नेतागिरी करेंगे राकेश टिकैत ?

बहरहाल, हो सकता है किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ होता तो राकेश टिकैत खुद या अपने किसी करीबी को विधानसभा चुनाव लड़ा देते या फिर किसी दल का समर्थन करते, लेकिन आंदोलन खत्म हो गया है। केंद्र सरकार ने किसानों की बातें मान ली हैं, इस लिए किसानों की मोदी सरकार से नाराजगी काफी कम हो चुकी है। इसके अलावा भी मोदी-योगी सरकार द्वारा किसानों के लिए जो कुछ किया जा रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। एक बात और ध्यान देने वाली है कि राकेश टिकैत ने आंदोलन के सहारे जो अपनी संघर्ष वाली इमेज बनाई है, वह इमेज उनके किसी दल से चुनाव लड़ने से टूट सकती है। फिर वह आगे कभी कोई आंदोलन भी नहीं चला पाएंगे। वैसे भी आंदोलन के दौरान बार-बार टिकैत पर कांग्रेस और सपा समर्थक तथा भाजपा विरोधी होने का आरोप लग रहा था। अपनी छवि को लेकर टिकैत इतना अलर्ट हैं क़ि उन्हें जब पता चला कि कुछ लोग उनकी फोटो का अपने बैनर पोस्टर में इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्होंने साफ कह दिया उनकी फोटो या उनकी यूनियन अथवा किसान आंदोलन के सहारे कोई अपना ‘खेत जोतने’ की कोशिश ना करें। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के प्रस्ताव को भी राकेश टिकैत ने ठुकरा दिया है। राकेश टिकैत अगर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से तटस्थ रहते हैं तो इसका भाजपा को बड़ा फायदा मिल सकता है। वहीं सपा-रालोद के गठबंधन के लिए यह शुभ संकेत नहीं होगा, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा-राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन का पूरा चुनावी तानाबान भाकियू नेता राकेश टिकैत के इर्दगिर्द ही घुमता नजर आ रहा है। इसके साथ ही आंदोलन चलने के दौरान यह अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि टिकैत के विरोध के चलते बीजेपी को यहां बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा, लेकिन आंदोलन खत्म होने और टिकैत के बीजेपी को लेकर नरम रूख के चलते भाजपा ने राहत महसूस की है तो सपा परेशान है।


- अजय कुमार

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: पहली बार शाही स्नान में शामिल होंगे पूर्वोत्तर राज्यों के संत, उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया

Tirupati stampede में जान गंवाने वालों के लिए PM Modi, द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्त की संवेदना

S Jaishankar Birthday: एस जयशंकर ने भारत की विदेश नीति को किया कायाकल्प, आज मना रहे 70वां जन्मदिन

कर्नाटक: छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री ने संविधान की प्रतियां भेंट कर किया स्वागत