दशहरा के बाद स्थिति के आधार पर कोविड-19 नियमों में राहत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2021

मंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि सीमावर्ती जिलों में लागू कोविड-19 नियमों में दशहरा के बाद स्थिति की समीक्षा के आधार पर छूट देने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे बोम्मई ने कहा कि दशहरा के बाद सरकार आकलन बैठक करेगी और उसके बाद निर्णय लेगी।

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर मामले पर राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग उठाई

प्राथमिक विद्यालयों को खोलने के संबंध में भी निर्णय लिया जाएगा। दक्षिणी कन्नड़ जिले में नैतिकता का पाठ पढ़ाने संबंधी मामलों पर उन्होंने कहा कि समाज में सभी को जिम्मेदार तरीके से व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमें सामाजिक समरसता बनाए रखनी चाहिए और समाज में नैतिकता होनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास