रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मध्य प्रदेश स्थित अपने कोल बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक से प्राकृतिक गैस का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपने सीबीएम ब्लाक एसपी (पश्चिम)-सीबीएम-2001-1 से उत्पादित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति शाहडोल-फूलपुर पाइपलाइन को चालू करने के लिये शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के सोहागपुर सीबीएम क्षेत्र से गैस का उत्पादन अगले 15 से 18 माह में धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज देश में सबसे बड़ी गैर परंपरागत प्राकृतिक गैस उत्पादक बन जाएगी।
रिलायंस ने हालांकि, क्षेत्र से हो रहे मौजूदा गैस उत्पादन स्तर के बारे में नहीं बताया। कंपनी मध्य प्रदेश में सोहागपुर स्थित दो सीबीएम ब्लॉक से प्रतिदिन 35 लाख घनमीटर गैस उत्पादन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है। सीबीएम पर्यावरण के अनुकूल प्राकृतिक गैस है जिसे कोयला खानों से निकाला जाता है। आज दुनिया के कई हिस्सों में गैर-परंपरागत गैस उत्पादन का यह प्रमुख गैस स्रोत बन गया है।