रिलायंस इंफ्रा 18,800 करोड़ में अडाणी को बेचेगा मुंबई का बिजली कारोबार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2017

नयी दिल्ली। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) ने कहा कि उसने अपने मुंबई के बिजली कारोबार को कुल 18,800 करोड़ रुपये में अडाणी ट्रांसमिशन को बेचने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि आरइंफ्रा ने बिजली व्यवसाय में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणी ट्रांसमिशन (एटीएल) के साथ निश्चित बाध्यकारी करार की घोषणा की।

जिसमें बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का एकीकृत व्यवसाय शामिल है। कंपनी के बयान के मुताबिक, सौदे की कीमत 13,251 करोड़ रुपये है। जिसमें कारोबार की कीमत 12,101 करोड़ और संपत्ति की नियामकीय मंजूरी 1,150 रुपये शामिल है। इसके अतिरिक्त 5000 करोड़ की संपत्ति नियामकीय मंजूरी की प्रक्रिया में होने का अनुमान है। इसके अलावा 550 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी कंपनी के पास है।

कंपनी ने कहा कि इस लिहाज से कुल अनुमानित कीमत 18,800 करोड़ रुपये है। सौदे से प्राप्त धन का इस्तेमाल रिलायंस इंफ्रा अपने कर्ज को कम करने के लिए करेगी। कंपनी के मुंबई के बिजली कारोबार को रिलायंस एनर्जी के नाम से जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

Delhi Assembly Polls | दिल्ली के पूर्व बस मार्शल विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, 5 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित

America : संसद में पारित हुआ वित्तपोषण विधेयक, सरकारी कामकाज बाधित होने की आशंका टली