By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2018
नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अमेरिका की दूरसंचार समाधान कंपनी रेडिसिस के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है। इसका मकसद जियो को भविष्य में 5 जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी सुविधाओं के लिए तैयार करना है। दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कंपनी का यह सौदा पूरी तरह नकद होगा। यह सौदा करीब 7.4 करोड़ डॉलर में होने की संभावना है।
रेडिसिस खुला दूरसंचार समाधान प्रदान करने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनियों में से एक है। रिलायंस ने इसे खरीदने के लिए एक प्रतिबद्ध समझौता किया है। इसके लिए वह कंपनी को 1.72 डॉलर प्रति शेयर का नकद भुगतान करेगी।