अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचेंगे पीड़ितों के संबंधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

न्यूयॉर्क। अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को पीड़ितों के संबंधियों के पहुंचने की उम्मीद है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंटागन में इन्हीं हमलों की बरसी से जुड़े एक आयोजन में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति माइक पेंस पेनसिल्वेनिया के शांक्सविले के नजदीक उस स्थान पर सभा को संबोधित करेंगे जहां पर तीसरा हमला हुआ था। वर्ष 2001 में हुए उस हमले के वक्त पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तीनों सेनाओं के प्रमुख थे। दोपहर के वक्त पेंटागन में होने वाले एक आयोजन में वह शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है अमेरिकी मीडिया: भारतीय राजदूत

अमेरिकी धरती पर हुए भयावह आतंकी हमले के 18 वर्ष बाद राष्ट्र अभी भी उससे उबर नहीं पाया है। इसका असर अभी भी जहां-तहां नजर आ जाता है। हवाईअड्डे से लेकर अफगानिस्तान में सुरक्षा जांच नाकों तक उन हमलों की स्पष्ट छाप है। अफगानिस्तान में हमलों की बरसी पर अमेरिकी दूतावास के निकट एक रॉकेट फटने की खबर है।

इसे भी पढ़ें: US में भारतीय IT कंपनी पर गैर-भारतीयों के साथ भेदभाव करने का आरोप, मामला दर्ज

ट्रेड सेंटर, पेंटागन और शांक्सविले के नजदीक एक मैदान समेत तीन स्थानों पर अपहृत विमानों से आतंकी हमले हुए थे। उन हमलों में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। ग्राउंड जीरो पर हर साल होने वाले बरसी कार्यक्रम में हमलों के शिकार हुए सभी पीड़ितों के नाम पढ़े जाते हैं, कुछ पलों का मौन रखा जाता है और उस वक्त घंटियां बजायी जाती हैं जब विमान ट्रेड सेंटर से टकराए थे और ट्विन टॉवर जमींदोज हो गए थे।

प्रमुख खबरें

PM Modi Nigeria Visit । नाइजीरिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने की बैठक, देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे , बटेंगे तो कटेंगे’ सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व संकल्प का प्रतीक: मौर्य

विधानसभा चुनाव के लिए Baramati सीट पर मतदाताओं का ‘साहेब’ और ‘दादा’ दोनों से जुड़ाव, मुश्किल हो रहा समर्थन का फैसला

क्या आप भी असली और नकली रुद्राक्ष में अंतर नहीं जानते? खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान