अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर ग्राउंड जीरो पर पहुंचेंगे पीड़ितों के संबंधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

न्यूयॉर्क। अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को पीड़ितों के संबंधियों के पहुंचने की उम्मीद है जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंटागन में इन्हीं हमलों की बरसी से जुड़े एक आयोजन में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति माइक पेंस पेनसिल्वेनिया के शांक्सविले के नजदीक उस स्थान पर सभा को संबोधित करेंगे जहां पर तीसरा हमला हुआ था। वर्ष 2001 में हुए उस हमले के वक्त पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश तीनों सेनाओं के प्रमुख थे। दोपहर के वक्त पेंटागन में होने वाले एक आयोजन में वह शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर पर एकतरफा तस्वीर दिखा रहा है अमेरिकी मीडिया: भारतीय राजदूत

अमेरिकी धरती पर हुए भयावह आतंकी हमले के 18 वर्ष बाद राष्ट्र अभी भी उससे उबर नहीं पाया है। इसका असर अभी भी जहां-तहां नजर आ जाता है। हवाईअड्डे से लेकर अफगानिस्तान में सुरक्षा जांच नाकों तक उन हमलों की स्पष्ट छाप है। अफगानिस्तान में हमलों की बरसी पर अमेरिकी दूतावास के निकट एक रॉकेट फटने की खबर है।

इसे भी पढ़ें: US में भारतीय IT कंपनी पर गैर-भारतीयों के साथ भेदभाव करने का आरोप, मामला दर्ज

ट्रेड सेंटर, पेंटागन और शांक्सविले के नजदीक एक मैदान समेत तीन स्थानों पर अपहृत विमानों से आतंकी हमले हुए थे। उन हमलों में लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। ग्राउंड जीरो पर हर साल होने वाले बरसी कार्यक्रम में हमलों के शिकार हुए सभी पीड़ितों के नाम पढ़े जाते हैं, कुछ पलों का मौन रखा जाता है और उस वक्त घंटियां बजायी जाती हैं जब विमान ट्रेड सेंटर से टकराए थे और ट्विन टॉवर जमींदोज हो गए थे।

प्रमुख खबरें

Yearender 2024: वायनाड भूस्खलन, जयपुर अग्निकांड, वो दर्दनाक हादसे, जिससे सहम उठा पूरा देश

Stranger Things 5 | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के कलाकारों ने शूटिंग पूरी की, नेटफ्लिक्स शो 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार

Champions Trophy: इस दिन होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला, जानें दोनों टीमों के आंकड़े

बायोहैकिंग क्या है? भारत में इसका प्रचलन कैसे बढ़ा?