मारा गया आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार, कई हमलों का था मास्टरमाइंड

By अंकित सिंह | Jul 31, 2021

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक टॉप कमांडर मारा गया है। बताया जा रहा है कि मारा गया कमांडर आतंकी मसूद अजहर का रिश्तेदार था। मारे गए आतंकी का नाम मोहम्मद इस्माल अल्वी लांबू अदनान है जो मसूद अजहर के परिवार से था। इस एनकाउंटर में दो आतंकी को ढेर किया गया है।  दूसरे की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शनिवार सुबह नामीबिया और मारसर के एक वन क्षेत्र में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान जैश-ए-मुहम्मद के शीर्ष कमांडर लंबू के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलवामा हमले में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मार गिराया गया। अधिकारी ने कहा कि अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता है और 2017 से घाटी में सक्रिय था, पुलवामा जिले के त्राल के हंगलमर्ग में एक अन्य आतंकवादी के साथ मारा गया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी