Relationship Advice: पार्टनर की इन आदतों से ख़राब हो जाते हैं रिश्तें, जिंदगी बर्बाद होने से पहले कर लें उनसे किनारा

By एकता | Sep 02, 2022

मौजूदा समय में लोग रिश्तों के प्रति गैर-जिम्मेदार होते जा रहे हैं, उनके लिए रिश्ते निभाने का मतलब ही बदल गया है। आजकल लोग बिना किसी व्यक्ति की अच्छाईयां और बुराईयां देखें उनके साथ रिश्ते में आ जाते हैं और बाद में इस बात को लेकर पछताते हैं। किसी के साथ रिलेशनशिप में आना और रहना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जब बात शादी तक पहुंचने लगे तो रिश्तों के प्रति गंभीरता दिखाने में ही भलाई है। पार्टनर को जीवनसाथी बनाने से पहले बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनपर आपको गौर फरमाने की जरूरत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अगर आपके पार्टनर के अंदर भी हैं तो इन्हें नजरअंदाज न करें। पार्टनर की इन आदतों से आगे चलकर आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो सकती है, इसलिए वक्त रहते रिश्ते को खत्म कर दें।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: लड़कों को पसंद नहीं आती ऐसी हरकतें करने वाली लड़कियां, बिना वक्त गवाए तोड़ देते हैं रिश्ते


झूठ बोलने की आदत

शादी से पहले लोग एक दूसरे से अलग रहते हैं। इस दौरान लोग क्या करते हैं क्या नहीं यह बस उन्हें ही पता होता है और इन चीजों के बारे में अक्सर पार्टनर से झूठ बोला जाता है। अगर आपका पार्टनर भी आपसे चीजें छुपा रहा है और इसके लिए बार-बार झूठ बोल रहा है और आपको इस बात की जानकारी है तो ऐसे व्यक्ति के साथ शादी करने का कोई मतलब ही नहीं बनता। हर रिश्ता विश्वास पर टिका होता है और अगर इसी चीज की कमी आपको रिलेशनशिप में महसूस हो रही है तो इसे खत्म करने में ही भलाई है।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: रिश्ते में बढ़ाना है प्यार तो इन तरीकों से करें पार्टनर की तारीफ


इग्नोर करने की आदत

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लोगों को एक दूसरे को समय देना पड़ता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं कर रहा है तो इसका मतलब साफ़ है कि उन्हें अब आपमें कोई दिलचस्पी नहीं है। लोगों की जब प्रायोरिटीज बदल जाती हैं तो वह अपने पार्टनर को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर भी आपको इग्नोर कर रहा है तो इस बात को हलके में न लें।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: नजरअंदाज करने लगा है पार्टनर? इन टिप्स की मदद से उन्हें जलन का अहसास कराएं


मजाक उड़ाने की आदत

कपल के बीच मजाक होते रहते हैं, इनसे रिश्ते हसमुख बने रहते हैं। लेकिन पार्टनर के साथ मजाक करना और उन्ही का मजाक उड़ाने में काफी फर्क होता है। बहुत से लोगों की ऐसी आदत होती है वह बातों ही बातों में पार्टनर का मजाक बनाते हैं और उन्हें यह चीज काफी कूल लगती हैं। अगर आपका पार्टनर भी हर समय आपका मजाक उडाता रहता है तो ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में रहने में सिर्फ नुकसान ही है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत