भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे: व्हाइट हाउस

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिका के भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''उनके बीच हाल ही में बेहतरीन बातचीत हुई थी और दोनों देशों के बीच संबंध उत्तरोत्तर मजबूत होते रहेंगे।’’ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर हुई बातचीत के संबंध में किए सवाल पर उन्होंने यह बात कही।

 

बहरहाल, स्पाइसर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीटों के विस्तार के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन किया था। स्पाइसर ने कहा, ''मैं सुरक्षा परिषद की सीटों के संबंध में और कुछ नहीं कहूंगा।’’ उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ''राष्ट्रपति इस बात से काफी खुश हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद के लिए निकी हेली के नाम को मंजूरी मिली है और वह अपना पहला सप्ताह न्यूयॉर्क में बिता रही हैं। वह हमारा प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा काम करेंगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया