Ajit Pawar धड़े में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकराया: खडसे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एकनाथ खडगे ने दावा किया है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक करीबी ने उनसे उनके धड़े में शामिल होने को कहा, लेकिन खडगे ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।

खडसे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे अजित पवार की ओर से राकांपा नेता एवं विधान पार्षद अमोल मिटकरी ने फोन किया और उनके धड़े में शामिल होने को कहा। मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया कि मैं शरद पवार का वफादार हूं। मैं उनका साथ नहीं छोड़ूंगा।’’

पूर्व मंत्री खडसे ने 40 साल तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ रहने के बाद 2020 में पार्टी छोड़ दी थी। राकांपा में शामिल होने के बाद वह महाराष्ट्र विधान परिषद में निर्वाचित हुए।

जलगांव जिले से खडसे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने इस मामले पर कहा, ‘‘मुझे यह पता चला कि खडसे अजित पवार धड़े में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मेरी उन्हें सलाह है कि वह शरद पवार को नहीं छोड़ें। उन्हें वरिष्ठ पवार (शरद पवार) के साथ ही रहना चाहिए।’’

अजित पवार और आठ अन्य विधायक इस साल जुलाई में शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे। राकांपा के दोनों धड़ों का कहना है कि उनकी पार्टी टूटी नहीं है और वे ही असल राकांपा हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी