हॉकी खिलाड़ी को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे रीड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2019

भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड का मानना है कि आधुनिक हॉकी के लिये ‘स्थिर दिमाग’ का होना जरूरी है और उन्होंने संकेत दिये कि ओलंपिक क्वालीफाईंग की कवायद में लगी टीम के साथ जल्द ही एक पूर्णकालिक मनोवैज्ञानिक जुड़ सकता है। भारत की विषम परिस्थितियों में दबाव में बिखरने की आदत से अच्छी तरह परिचित रीड खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मनोवैज्ञानिक की मदद लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के खेल में प्रत्येक खिलाड़ी का मानसिक तौर पर स्थिर होना तथा हर तरह की दबाव से पार पाने के लिये मजबूत होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी टीम FIH सीरीज के लिए हिरोशिमा रवाना हुई

रीड ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स से इतर कहा कि मैं अब भी इस पर काम कर रहा हूं इसे किस तरह से सर्वश्रेष्ठ तरह से किया जाए क्योंकि आखिरी चीज आप यही करते हैं किसी (मनोवैज्ञानिक) को टीम से जोड़ना है। हम अगले कुछ महीनों में मानसिक मजबूती वाले पक्ष में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिये यह वास्तव में महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन मैं हमारी सांस्कृतिक भिन्नता को भी समझता हूं। इसलिए इन चीजों को संतुलित करना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: नए कलेवर के साथ मैदान में नजर आएंगे हॉकी इंडिया के खिलाड़ी

रीड इस साल अप्रैल में हरेंद्र सिंह की जगह टीम से जुड़े थे और उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को वापस लाने के जुनून के साथ उन्होंने यह पद संभाला है। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर भारत को फिर से शीर्ष पर लाने का जुनून है और मैं इस पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। रीड ने कहा कि अपने खेल के दिनों में मैं हमेशा भारत और पाकिस्तान से खेला करता था। हम हमेशा इन टीमों के बारे में सुना करते थे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एंग्लो इंडियन संबंध है। एंग्लो इंडियन पर्थ हाकी का अहम हिस्सा हैं। वहां का समृद्ध इतिहास है और हो सकता है कि यह जुनून वहां से जुड़ा हो। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा