DU UG Admission 2023: दिल्ली विवि में यूजी स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें जरूरी डेट

By अनन्या मिश्रा | Aug 31, 2023

बीते 28 अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी छात्र डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि 29 अगस्त की शाम से रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो ओपन कर दी गई है। वहीं 1 सितंबर को शाम करीब 5 बजे के आसपास दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पॉट एडमिशन राउंड 1 में आवंटन की घोषणा की जाएगी।


इसके बाद 3 सितंबर की शाम 4:59 बजे तक छात्रों के पास का आवंटित सीटों को स्वीकार करने के लिए समय होगा। बता दें कि 2 सितंबर की सुबह 10 बजे से 4 सितंबर की शाम 4:59 बजे तक कॉलेजों के पास ऑनलाइन आवेदनों को सत्यापित और स्वीकृत किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UPSC IES, ISS Result 2023 Declared: UPSC सिविल सर्विसेज मेंस 2023 का रिजल्ट हुआ आउट, जानिए कैसे करें डाउनलोड


अब तक भर चुकी हैं इतनी सीटें

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 65,000 सीटें हैं। इन पर सीयूईटी के जरिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। अब तक विश्वविद्यालय की तरफ से कई राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया की जा चुकी है। वहीं बीते शनिवार को विश्वविद्यालय की तरफ से जारी किए गए आंक़ड़ों के अनुसार, अब तक 65,000 सीटों पर एडमिशन किया जा चुका है। अब विवि में 6,000 के आसपास सीटें बची हुई हैं। स्पॉट राउंड पूरा होने के बाद यह सीटें भी भर जाएंगी।


डीयू को महत्व देते हैं छात्र

स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा प्रियारिटी दिल्ली विश्वविद्यालय को देते हैं। इसके पीछे का कारण विश्वविद्यालय की फैकल्टी, अकादमिक माहौल और अन्य कई कारण हैं। विश्वविद्यालय की ओर से सीयूईटी से पहले ग्रेजुएशन के कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए 12वीं की मेरिट देखी जाती थी। लेकिन नई शिक्षा नीति के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया। अभ विश्वविद्यालय में स्नातक और सीयूईटी पीजी के आधार पर पोस्टग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग