फेरा उल्लंघन को लेकर 10 हजार से अधिक एनजीओ का पंजीकरण रद्द

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

सरकार ने आज बताया कि पिछले तीन साल में विदेशी अभिदाय विनियमन अधिनियम (फेरा) 2010 और उसके नियमों का उल्लंघन करने के कारण 10 हजार से अधिक गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण रद्द किया गया है। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज राज्यसभा को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपलब्ध सूचना के अनुसार, आज की तारीख तक 1300 से अधिक गैर सरकारी संगठनों के नवीनीकरण की मनाही की जा चुकी है।

 

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पिछले तीन साल में फेरा और उसके नियमों का उल्लंघन करने के कारण 10 हजार से अधिक गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण रद्द किया गया है। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि फेरा 2010 और उसके नियमों के प्रावधानों के अनुसार, नवीनीकरण आवेदन पेश नहीं करने की वजह से 7,000 से अधिक गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण समाप्त मान लिया गया। रिजिजू ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2014-15 में 40 हजार से अधिक गैर सरकारी संगठन सक्रिय थे जबकि वर्तमान में करीब 24,000 गैर सरकारी संगठन सक्रिय हैं।

 

प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल