शराब मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी अधिकारी को जमानत देने से इनकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम दो कारणों से ऐसा नहीं कर रहे

By अभिनय आकाश | Dec 12, 2024

सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शराब मामले में आरोपी छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी को जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने उनके कुछ व्हाट्सएप चैट पर गंभीर आपत्ति जताई, जहां उन्होंने मामले के अन्य आरोपियों के साथ आधिकारिक होलोग्राम टेंडर दस्तावेज साझा किए थे। राज्य आर्थिक अपराध शाखा की हिरासत में 8 महीने बिताने के बाद, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने कहा कि हम आपको तुरंत जमानत दे सकते थे लेकिन हम दो कारणों से ऐसा नहीं कर रहे हैं। आपको अनवर ढेबर के साथ होलोग्राम साझा करने का क्या काम था और वह फिर इसे अनिल टुटेजा को भेजता है।

इसे भी पढ़ें: बहुमत की इच्छा से आखिर क्यों नहीं चलेगा देश? कोई समझाएगा जनमानस को!

ढेबर का राजनीतिक संबंध है। इस मामले के मुख्य सरगनाओं में से एक माना जाता है, उस पर शराब खुदरा विक्रेताओं से कमीशन लेकर एक कार्टेल चलाने और त्रिपाठी की मदद से नीतिगत निर्णयों को प्रभावित करने का आरोप है, जो उस समय छत्तीसगढ़ विपणन निगम के अध्यक्ष थे। पीठ ने कहा कि इन व्हाट्सएप चैट को पढ़ने के बाद, हमें राज्य को जांच पूरी करने के लिए कुछ महीने देने की जरूरत है क्योंकि पैसे के लेन-देन का अभी भी पता लगाया जाना बाकी है। साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसी से कहा कि 'यह जांच लगातार नहीं चल सकती. हम राज्य को दो महीने के भीतर जांच पूरी करने का समय देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Court Big Decision On Worship Act: वर्शिप एक्ट पर राम जन्मभूमि का नाम लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया क्या बड़ा आदेश, मोदी सरकार देगी जवाब

अदालत ने जमानत याचिका को अगले साल 21 फरवरी को सुनवाई के लिए लंबित रखा। टूटेजा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शराब मामला ₹2,161 करोड़ से अधिक का है।

प्रमुख खबरें

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती

2,800 से अधिक CISF के जवानों की तैनाती, दो नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए केंद्र ने उठाया ये कदम