Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 5020mAh की बैटरी, जानें कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2020

रेडमी ने आज भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 को लॉन्च कर दिया। रेडमी के इस नए स्मार्टफोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन की 5,020mAh की बैटरी काफी शानदार है। इस फोन में 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+डॉट डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन स्प्लैश फ्री नैनो कोटिंग और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन के साथ आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं रेडमी नोट 9 में क्या कुछ है खास।

इसे भी पढ़ें: डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Moto G 5G Plus, जानिए सभी फीचर्स

Redmi Note 9 के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। 

- रेडमी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। 

- फोन में 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो- 64 जीबी और 128 जीबी विकल्प हैं। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप है। रियर में 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/1.79 लेंस के साथ दिया गया है। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

- Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया गया है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।

इसे भी पढ़ें: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में हुए लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

Redmi Note 9 की कीमत और उपलब्धता

रेडमी नोट 9 के 4 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। Redmi Note 9 की बिक्री 24 जुलाई दोपहर 12 बजे से अमेजन और mi.com पर शुरू होगी।


प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया