Redmi 9A का 6 जीबी रैम वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2020

Redmi 9A स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी 9ए स्मार्टफोन अब-तक तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध था, जिसमें 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी+128 जीबी स्टोरेज शामिल है। 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट में बाकी सभी फीचर्स वही है। इस फोन की खासियत की बात करें तो यह एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: भारत में शुरू हुई रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो की सेल, जानें कीमत

Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन

- रेडमी 9ए एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। 

- रेडमी 9ए में 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही अब इस फोन में 6 जीबी तक रैम मौजूद है।

- कैमरे की बात करें तो पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का एक मात्र कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है। 

- फोन की स्टोरेज 32 जीबी तक की है, जिसमें आपको 512 जीबी तक माइक्रेएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। 

- Redmi 9A की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

- शाओमी का कहना है कि वह एन्हैंस्ड लाइफस्पेन बैटरी (ELB) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से रेडमी 9ए की बैटरी बिना क्षमता खोए तीन साल तक काम करेगी। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। 

- फोन एआई फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। 

- रेडमी 9ए का डाइमेंशन 164.9x77.07x9 मिलीमीटर है और वज़न 194 ग्राम।

इसे भी पढ़ें: मोटोरोला का नया बजट फोन ई7 प्लस लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन की कीमत और उपलब्धता

चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए Xiaomi ने Redmi 9A के नए वैरिएंट का ऐलान किया. 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 10,900 रुपये) है और चीन में इस वेरिएंट की सेल 29 सितंबर से सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। इसे Mi.com के माध्यम से स्काई ब्लू, लेक ग्रीन और सैंड ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारत में यह वैरिएंट कब आएगा इसकी जानकारी अभी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ