शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 7, जानें खूबियां

By शैव्या शुक्ला | Mar 22, 2019

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने अपने बजट स्मार्टफोन रेडमी 7 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है। साथ ही चीन में रेडमी नोट 7 प्रो का भी ऐलान किया है जो कि भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी 7 की बिक्री फिलहाल सिर्फ चीन के बाज़ार में ही होगी। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी 6 का अपग्रेडेड वर्जन है। रेडमी 7 शाओमी कंपनी का बजट फोन है जिसके 3 वैरिएंट लॉन्च हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: Realme 3 में है वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा, जानिए कीमत

आइये विस्तार से जानते हैं शाओमी रेडमी 7 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस-

 

रेडमी 7 का कैमरा-

स्मार्टफोन के बेहतरीन कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरा दिया हुआ है- पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी कैमरे के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। साथ ही इस कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ब्यूटी मोड, टाइमर और फेस अनलॉक जैसे प्री-लोडेड फीचर्स दिए गए हैं। 

 

रेडमी 7 के फीचर्स-

इस बजट फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। रेडमी 7 के स्क्रीन का रिज़ल्यूशन 720x1520 पिक्सल दिया गया है। साथ ही डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्टज़ है। यह फोन तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है- 2 जीबी के साथ 16 जीबी मेमरी, 3 जीबी के साथ 32 जीबी मेमरी और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

शाओमी रेडमी 7 के कलर ऑपशन्स कुछ महीने पहले लॉन्च हुए रेडमी नोट 7 प्रो के जैसे ही हैं। इसके तीन कलर वैरिएंट है- चार्म नाइट रेड, ब्राइट ब्लैक और ड्रीम ब्लू। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 5.0, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में पावरफुल 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 प्रो की पहली सेल शुरू, जान लें कीमत व फीचर्स

रेडमी 7 की कीमत-

फोन की कीमत के बारे में बात करें तो चीन में 2 जीबी रैम फोन की कीमत 699 चीनी युआन यानि करीब 7,100 रुपये है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन यानि करीब 8,200 रुपये है। जबकि फोन के टॉप मॉडल 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 युआन यानि करीब 10,200 रुपये है। फिलहाल भारत में इस फोन की लॉन्चिंग का कोई अपडेट नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में कंपनी 19 मार्च को एंड्रॉयड गो पर आधारित रेडमी गो लॉन्च कर सकती है, जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा। 

 

- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा