आतंकी खतरे को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस से पहले भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021

भुवनेश्वर। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (बीपीआईए) के अधिकारियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षात्मक उपायों के तहत रेड अलर्ट जारी किया है और सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बीपीआईए के निदेशक प्रभात रंजन बेउरिया ने कहा कि रेड अलर्ट मंगलवार से 20 अगस्त तक लागू रहेगा। बेउरिया ने कहा कि इस अवधि के दौरान आगंतुक पास पर हवाईअड्डे पर टर्मिनलों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और हवाईअड्डे पर अधिक सशस्त्र बलों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हवाईअड्डे पर त्री स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा।

इसे भी पढ़ें: चीन ने हुवावै से जुड़े मामले में कनाडाई नागरिक को 11 साल जेल की सजा सुनायी

सीआईएसएफ के जवान घरेलू टर्मिनल पर लगे 67 सीसीटीवी कैमरों के जरिए यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखेंगे।’’ अधिकारी ने बताया कि कड़ी निगरानी के लिए 13 वॉच टावरों में 24 घंटे की शिफ्ट में दो-दो सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा। हवाईअड्डा प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) में सीआईएसएफ के और जवानों को भी शामिल किया है। उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, यदि हवाईअड्डे के किसी भी स्थान पर 15 मिनट तक लावारिस पड़ा कोई बैग या वस्तु मिलती है, तो सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत जब्त कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा