By अनन्या मिश्रा | Aug 15, 2023
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देशभर में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के लिए वैकेंसी निकाली है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 18 अगस्त 2023 है।
वैकेंसी डिटेल्स
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान समेत देशभर में कुल 6,329 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें से 5,660 पद टीचर के होंगे। वहीं 335 पद मेल हॉस्टल और 334 पद फीमेल हॉस्टल में वार्डेन के होंगे।
सैलरी
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में निकली वैकेंसी पर सिलेक्शन होने के बाद कैंडिडेट को प्रतिमाह 29,200 रुपए से लेकर 1 लाख 42 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।
आयु
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल तक होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवार को तीन घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी। फिर परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जाएगा। इन सभी स्टेप को पास करने वालों को नौकरी मिलेगी।
क्वालिफिकेशन
TGT पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय के साथ ग्रेजुएशन, बीएड और सीटीईटी की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं हॉस्टल वार्डेन के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय से ग्रेजुएशन या रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन ऑफ एनसीईआरटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री होना आवश्य़क है।
फीस
भर्ती प्रक्रिया में प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 1500 रुपए फीस देनी होगी। वहीं पीजीटी के पद के लिए 1000 रुपए फीस है। नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए पदों के लिए 1000 रुपए फीस देय है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जाएं।
सभी जानकारी सबमिट कर फीस का भुगतान करें।
अब फॉर्म को सबमिट कर दें।
साथ ही आगे की जरूरत के लिए आवेदन फार्म एक प्रिंट लेकर रख लें।