RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Aug 08, 2024

RRB JE Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, 29 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट

सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर इंजीयनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद जिसमें केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट और डिपोट मटेरियल सुपरिटेंडेंट के पद भी शामिल है। बता दें कि 7934 पदों पर भर्ती होनी है। ऐसे में आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट rrbappy.gov.in पर जाना होगा। 


आरआरबी द्वारा भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार आदेवन करना चाहते हैं, वह 29 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें: DU Recruitment 2024: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, 9 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन


फीस

बता दें कि जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 400 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस भुगतान करना होगा। जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। वहीं एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने या एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए फीस देना होगा।


क्वालिफिकेशन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

वहीं आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

इसके अलावा JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 35,400 रुपए सैलरी मिलेगी।


सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदककर्ता को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसके बाद कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 2 होगा। जिसमें टेक्निकल और डोमेन विशेष प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

फिर उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।

प्रमुख खबरें

हमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए योजना बनाएगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

गुजरात: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत

गुजरात समाचार के मालिक को रहात, ED की गिरफ्तारी के बाद मेडिकल ग्राउंड पर बेल

ठाणे पुलिस ने दो गिरोहों के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, 29 मामले सुलझाए गए