Nagpur violence: नुकसान की वसूली... फडणवीस के ऐलान से कांपे 'दंगाई'!

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 22, 2025

Nagpur violence: नुकसान की वसूली... फडणवीस के ऐलान से कांपे 'दंगाई'!

नागपुर में 17 मार्च को भड़की हिंसा में शहर के कई इलाकों में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा, पत्थरबाजी और आगजनी हुई। इस पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि सरकार दंगाइयों द्वारा झड़पों के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान की भरपाई करेगी। उन्होंने कहा, "अगर हिंसा करने वाले लोग नुकसान की भरपाई करने में विफल रहते हैं, तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और नुकसान की भरपाई के लिए उसे बेच दिया जाएगा।" उन्होंने हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर जोर दिया। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री फडणवीस 17 मार्च की हिंसा के बाद पहली बार नागपुर पहुंचे

झड़प में शामिल 104 लोगों की पहचान की गई

फडणवीस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग के विश्लेषण के बाद नागपुर हिंसा के 104 आरोपियों की पहचान की गई है और 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू की गई है। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि 1992 के बाद ऐसी घटना नहीं हुई है, पुलिस पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, मालेगांव कनेक्शन है, उनके नेता मालेगांव से जुड़े हैं, जहां भी बुलडोजर की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा, यह महाराष्ट्र है, यह अपने तरीके से काम करता है, जहां भी बुलडोजर की जरूरत होगी, वहां बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Nagpur violence: औरंगजेब का कब्र हटाने की मांग, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका

डिप्टी सीएम अजित पवार ने क्या कहा

फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके डिप्टी सीएम अजित पवार ने हिंसा को लेकर क्या बयान दिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग देशभक्त और अच्छे लोग हैं, सरकार उनके साथ है।  

प्रमुख खबरें

Amazon India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब 300 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट खरीदने पर मिलेगी ये राहत

गद्दारों को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं, कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे

Cycling Health Benefits: रोजाना साइकिल चलाने से शुगर-कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोल, शरीर को मिलेंगे ये 8 बड़े फायदे

सत्य की जीत हुई...., सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में Rhea Chakraborty को मिली CBI से क्लीन चिट! Pooja Bhatt ने शेयर की Akshay Kumar की पुरानी पोस्ट