Shiva Worship: रोजाना शिव स्त्रोत अष्टोत्तर शतनामावली का पाठ करने से दूर होते हैं सभी कष्ट, बनी रहेगी महादेव की कृपा

By अनन्या मिश्रा | Aug 10, 2024

अभी सावन का महीना चल रहा है। सावन का महीना भोलेनाथ को अति प्रिय है। वहीं चातुर्मास होने के कारण चार महीने भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं। सावन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आप रोजाना शिव स्त्रोत अष्टोत्तर शतनामावली का पाठ कर भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

 

मान्यता के अनुसार, जो भी जातक इस स्त्रोत का लयबद्ध तरीके से जाप करता है, उसका मन शांत रहता है और वह ध्यान की स्थिति में प्रवेश करने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप भी भगवान शिव की कृपा व आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शिव स्त्रोत अष्टोत्तर शतनामावली के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Palmistry Tips: भाग्यशाली लोगों की हथेली पर मिलता है ऐसा निशान, 35 साल की उम्र के बाद मिलता है किस्मत का साथ


शिव स्त्रोत अष्टोत्तर शतनामावली

शिवो महेश्वरः शम्भुः पिनाकी शशिशेखरः । 

वामदेवो विरूपाक्षः कपर्दी नीललोहितः ॥1॥ 


शङ्करः शूलपाणिश्च खट्वाङ्गी विष्णुवल्लभः ।

शिपिविष्टोऽम्बिकानाथः श्रीकण्ठो भक्तवत्सलः ॥2॥


भवः शर्वस्त्रिलोकेशः शितिकण्टः शिवाप्रियः ।

उग्रः कपाली कामारिरन्धकासुरसूदनः ॥3॥


गङ्गाधरो ललाटाक्षः कालकालः कृपानिधिः ।

भीमः परशुहस्तश्च मृगपाणिर्जटाधरः ॥4॥


कैलासवासी कवची कठोरस्त्रिपुरान्तकः ।

वृषाङ्की वृषभारूढो भस्मोद्धूलितविग्रहः ॥5॥


सामप्रियः स्वरमयस्त्रयीमूर्तिरनीश्वरः ।

सर्वज्ञः परमात्मा च सोमसूर्याग्निलोचनः ॥6॥


हविर्यज्ञमयः सोमः पञ्चवक्त्रः सदाशिवः ।

विश्वेश्वरो वीरभद्रो गणनाथः प्रजापतिः ॥7॥


हिरण्यरेता दुर्धर्षो गिरीशो गिरिशोऽनघः ।

भुजङ्गभूषणो भर्गो गिरिधन्वा गिरिप्रियः ॥8॥


कृत्तिवासाः पुरारातिर्भगवान् प्रमथाधिपः ।

मृत्युञ्जयः सूक्ष्मतनुर्जगद्व्यापी जगद्गुरुः ॥9॥


व्योमकेशो महासेनजनकश्चारुविक्रमः ।

रुद्रो भूतपतिः स्ताणुरहिर्बुध्न्यो दिगम्बरः ॥10॥


अष्टमूर्तिरनेकात्मा सात्विकः शुद्धविग्रहः ।

शाश्वतः खण्डपरशूरजः पाशविमोचनः ॥11॥


मृडः पशुपतिर्देवो महादेवोऽव्ययो हरिः ।

पूषदन्तभिदव्यग्रो दक्षाध्वरहरो हरः ॥12॥


भगनेत्रभिदव्यक्तः सहस्राक्षः सहस्रपात् ।अपवर्गप्रदोऽनन्तस्तारकः परमेश्वरः ॥13॥ 

इति श्रीशिवाष्टोत्तरशतनामावळिस्तोत्रं संपूर्णम् ॥

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी