रियलमी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

By शैव्या शुक्ला | May 17, 2021

मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में सबसे सस्ते 5जी स्मार्ट फोन को पेश कर दिया गया है। कंपनी ने रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन को नए रैम व स्टोरेज में लॉन्च किया है, जिससे इसकी कीमत 1,000 रुपये और कम हो गई है। इससे पहले रियलमी 8 5जी को 4जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब रियलमी 8 5जी का एक नया 4जीबी + 64जीबी मॉडल लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। रियलमी 8 5जी का बेस मॉडल भारत में आने वाला सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से होगी।

इसे भी पढ़ें: मोटोरोला का सस्ता मॉडल जी 50 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं रियलमी 8 5जी के प्राइस व फीचर्स के बारे में-


रियलमी 8 5जी का कैमरा

रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ ही, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर शामिल है। यह फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आता है, जिसमें प्रो मोड, नाइटस्कैप, एआई स्कैन और सुपर मैक्रो जैसे फीचर्स हैं। 


रियलमी 8 5जी के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो 8 5जी फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। ड्रैगनट्रायल ग्लास प्रोटेक्शन वाली इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्टज़ और ब्राइटनेस 600 निट्स है। फोन में डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर, एआरएम माली-जी57 एमसी2 जीपीयू, 8 जीबी रैम है। साथ ही, आपको फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। जिसकी मदद से 4जीबी रैम को 5 जीबी और 8 जीबी रैम को 11 जीबी रैम में कन्वर्ट किया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड रीयलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 


कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्ज़न5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की शानदार बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट क्विक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन का वज़न 185 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A31 की कीमत में हुई कटौती, जानें सभी फीचर्स और नया प्राइस

रियलमी 8 5जी की कीमत व ऑफर्स

भारत में रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये होगी। ग्राहक यह फोन दो कलर ऑप्शन- सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इस नए वैरिएंट की सेल 18 मई से ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू हो जाएगी। रियलमी की ऑफिश्यल वेबसाइट पर मोबीक्विक और फ्रीचार्ज से पेमेंट करने पर बॉयर्स को कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। 


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Baby John की एडवांस बुकिंग शुरू! क्या Varun Dhawan की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

लीडरशिप छोड़ने के बारे में सोचे... विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मणिशंकर अय्यर ने दी कांग्रेस को सलाह