Realme ने देश में पहली वर्षगांठ पर पेश किया 3प्रो स्मार्टफोन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019

नयी दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारत में अपने कारोबार की पहली वर्षगांठ पर सोमवार को यहां दो नये स्मार्टफोन पेश किये तथा अपना पहला ऑफ लाइन स्टोर भी इसी माह शुरू करने की घोषणा की। इसमें प्रमुख उत्पाद 3प्रो के साथ कंपनी ने शुरुआती श्रेणी के सी2 को भी पेश किया।

इसे भी पढ़ें: Samsung गैलेक्सी ए60 और ए40एस लॉन्च, इनमें है ट्रिपल रियर कैमरा

कंपनी की विज्ञप्ति इसमें 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर और एड्रीनो 616 प्रोसेसर है। इसमें फास्ट चार्जिंग वाली 4,045 एमएएच की बैटरी है। इसमें कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) युक्त 16 और पांच मेगापिक्सल रियर कैमरे और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 14 हजार रूपये से 17 हजार रूपये के रेंज में है औरफ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: इंफीनिक्स ने अपने स्मार्ट2 और हॉट S3x मॉडल्स को रियायती दाम पर पेश किया

कंपनी ने रियलमी सी2 भी पेश किया जिसमें 4,000 एमएएच बैटरी, दो गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर और 6.1 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 13 और दो मेगापिक्सल के रियर कैमरे और पांच मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह 15 मई से ऑनलाइन उपलब्ध होगा। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने बताया कि जल्दी ही दोनों स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने 27 अप्रैल को कंपनी के पहले फ्लैगशिप ऑफलाइन स्टोर की दिल्ली में शुरुआत करने की भी घोषणा की।

प्रमुख खबरें

अहमदाबाद में तोड़ी गई बीआर अंबेडकर की मूर्ति, एफआईआर दर्ज, CCTV वीडियो की जांच की जा रही

Blake Lively ने इट्स एंड्स विद अस के को-स्टार Justin Baldoni पर लगाए गंभीर आरोप, यौन उत्पीड़न का केस दायर किया

Bangladesh बांग्लादेश पर त्रिपुरा का 200 करोड़ बिजली बिल बकाया, क्या होगी आपूर्ति बंद?

Bigg Boss 18: अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन करण वीर मेहरा के समर्थकों की सूची में शामिल, कहा-वो ही जीतेगा