मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी के लेटेस्ट फोन नार्ज़ो 20 प्रो की सेल भारत में शुरू हो गई है। यह फोन आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऑफलाइन स्टोर व रियलमी की ऑफिश्यल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें रियलमी नार्ज़ो 20, नार्ज़ो 20 ए और नार्ज़ो 20 प्रो शामिल हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मौजूद 48 एमपी क्वाड एआई कैमरा और 65वॉट की सुपरडार्ट चार्जिंग। साथ ही कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 38 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। खरीदार इस स्मार्टफोन को ब्लैक निन्जा और व्हाइट नाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहें हैं तो ज़रूर नज़र डालें इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस पर-
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो की कीमत व ऑफर-
नार्ज़ो 20 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। पहले, 6 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। बॉयर्स को फोन के साथ 14,000 रुपये से अधिक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। कई तरह के बैंक ऑफर्स के साथ आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी लोगों को मिल रहे हैं।
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो का कैमरा-
रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ ही, दूसरा 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है, वहीं तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है और चौथा 2 एमपी का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स471 का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फ्लिप सेल्फी, एआई ब्यूटी, पोर्टेट मोड, नाइटस्केप, आदि जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद है।
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो के फीचर्स-
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो फोन में 6.5 इंच की हाई डेफिनेशन+ डिस्प्ले है जिस पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 2400x1080 पिक्सल रेज़ल्यूशन है और फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस की डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120 हर्टज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 ऑक्टा प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो के स्पेसिफिकेशंस-
यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। साथ ही, सेक्योरिटी के लिए फोन के साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी है जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन का मेजरमेंट 9.4 एमएम है और इसका वज़न केवल 191 ग्राम है।
- शैव्या शुक्ला