By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2020
Realme ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 7 से 8 हजार की कीमत के बीच आने वाले इस फोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। Realme C3 स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। रियलमी सी3 वाटरड्रॉप नॉच और निचले हिस्से पर पतले बॉर्डर के साथ आता है। रियलमी सी3 मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर, 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। रियलमी सी3 मार्केट में Realme C2 की जगह लेगा। आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
इसे भी पढ़ें: यह मोबाइल ऐप्स आपके फोन के लिए हो सकते हैं ''खतरनाक''
Realme C3 के स्पेसिफिकेशन
- Realme C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा।
- रियलमी सी 3 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है।
- इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी।
- इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Realme C3 डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
- रियलमी सी 3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: POCO X2 हुआ लॉन्च, इसमें हैं चार रियर और डुअल सेल्फी कैमरा
Realme C3 की कीमत और ऑफर्स
रियलमी सी 3 के 3 जीबी रैम+32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। Realme C3 के 4 जीबी रैम+64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। Realme के इस स्मार्टफोन की सेल 14 फरवरी से Flipkart और Realme.com पर शुरू होगी। फोन को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।