चार रियर कैमरों वाले Realme 5 Pro और Realme 5 भारत में हुए लॉन्च, कीमत 10,000 से शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019

Realme 5 Pro और Realme 5 को भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 4 रियर कैमरे हैं। रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। वहीं, रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में रियलमी 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। रियलमी 5 की पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने Samsung Galaxy A10s किया लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन

 

- रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है। 

- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है।

- रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। 

- फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प के साथ आता है।

- रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: बटन स्मार्टफोन HTC Wildfire X के साथ भारत में एचटीसी ने की वापसी, जानिए फीचर्स

Realme 5 के स्पेसिफिकेशन

 

- रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।

- फोन में 6.5 इंच का एचडी+(720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है। 

- रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

- रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।

- रियलमी 5 प्रो में चार कैमरे हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/2.4 अपर्चर) 

- सेल्फी के लिए रियलमी 5 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

- रियलमी 5 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत