By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019
Realme 5 Pro और Realme 5 को भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिए गए 4 रियर कैमरे हैं। रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। वहीं, रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में रियलमी 5 का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 11,999 रुपये है। रियलमी 5 की पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग ने Samsung Galaxy A10s किया लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स
Realme 5 Pro के स्पेसिफिकेशन
- रियलमी 5 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।
- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
- फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प के साथ आता है।
- रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: बटन स्मार्टफोन HTC Wildfire X के साथ भारत में एचटीसी ने की वापसी, जानिए फीचर्स
Realme 5 के स्पेसिफिकेशन
- रियलमी 5 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर चलता है।
- फोन में 6.5 इंच का एचडी+(720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन है।
- रियलमी 5 में नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
- रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी और 4 जीबी।
- रियलमी 5 प्रो में चार कैमरे हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर (एफ/2.25 अपर्चर और 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस), 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (एफ/2.4 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस (एफ/2.4 अपर्चर)
- सेल्फी के लिए रियलमी 5 प्रो में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी टाइप शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
- रियलमी 5 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है।