By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022
रीयाल कश्मीर ने आई लीग फुटबॉल में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखते हुए चर्चिल ब्रदर्स को 1 . 0 से हरा दिया। कश्मीर के लिये 76वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी इब्राहिम नुरूद्दीन ने हेडर पर गोल किया। आई लीग में मेजबान की चर्चिल ब्रदर्स पर यह पहली जीत है।
रीयाल कश्मीर चार मैचों में दस अंक लेकर शीर्ष पर हैं जबकि चर्चिल चार मैचों में एक ही अंक हासिल कर सका है। पंचकूला में एक अन्य मैच में पंजाब एफसी ने आइजोल एफसी को 2 . 1 से हराया।