फ्रांस में चुनावी दौड़ के लिए तैयार हैं मैकरोन और ला पेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017

पेरिस। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के नतीजों ने आज दिखाया है कि यूरोप समर्थक एमेनुअल मैकरोन धुर दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ला पेन का सामना करने के लिए तैयार हैं। आज के नतीजों में मैकरोन को देश के इतिहास में सबसे पसंदीदा युवा नेता के तौर पर उभरते हुए दिखाया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी लगभग अंतिम नतीजों के अनुसार, कल के प्रथम चरण में मैकरोन 23.9 प्रतिशत मतों के साथ सबसे आगे रहे। वह नेशनल फ्रंट के नेता ला पेन को मिले 21.4 प्रतिशत मतों से कुछ ही आगे रहे।

 

ये दोनों सात मई को आमने-सामने के मुकाबले में उतरेंगे। पेरिस में अपने हजारों समर्थकों को 39 वर्षीय मैकरोन ने कहा, ‘‘मैं कई महीनों से फ्रांसीसी जनता के रोष, डर और संशयों के बारे में सुनता आ रहा हूं और आज भी मैंने इस बारे में सुना।’’ उन्होंने संकल्प लिया कि वह फ्रांसीसी राजनीति के नवीकरण और देश को आधुनिक बनाने के अपने एजेंडे के पीछे ‘देशभक्तों’ को ला पेन और ‘राष्ट्रवादियों के खतरे’ के खिलाफ एकजुट करेंगे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी