मुंबई। टेलीविजन अभिनेत्री आशका गोराडिया अपने अमेरिकी प्रेमी ब्रेंट गोबले से इन सर्दियों में शादी करने जा रही हैं और उनका कहना है कि वह गोबले के साथ विवाह बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आशका और ब्रेंट ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी।
आशका ने बताया, ‘‘मेरा परिवार ब्रेंट के बारे में पहले से जानता था। मेरे माता-पिता मानते हैं कि ब्रेंट बहुत अच्छे इंसान हैं। हमारे बारे में पहली बार पता चलने पर मेरे पिता ने पूरी तरह से मुझे समर्थन दिया। हम इन सर्दियों में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।’’ दोनों आजकल डांस रिएलिटी शो ‘‘नच बलिये’’ में नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा कि हर हफ्ते एक नयी नृत्य विधा को प्रस्तुत करना एक बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन ब्रेंट जैसे एक बेहतर नृतक के साथ होने से चीजें आसान हो जाती हैं।