पहले मदद की फिर किया लाखों का फ्रॉड, पढ़ें बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता की पूरी कहानी

By रेनू तिवारी | Nov 02, 2020

दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) के बारे में आज हर कोई जानता है। सोशल मीडिया पर जारी किए गये बाबा का ढाबा का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया। यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने बाबा का ढाबा का वीडियो बनाया। वीडियो में दिखाया की लॉकडाउन और कोरोना के कारण कैसे छोटा-मोटा काम करके घर चलाने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में 80 से ज्यादा उम्र के दंपत्ति को एक छोटा सा ढाबा चलाते देखा गया उनके ढाबे का 500 ग्राम चावल भी पूरे दिन में नहीं बिक पाता था। कोरोना वायरस के कारण कोई उनके ढाबे पर खाना नहीं खाने आता था। वीडियो में ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद अपना दर्द बताते हुए रोने लगते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुआ और लोग कांता प्रसाद की मदद करने के लिए उनके ढाबे पर खाना खाने आने लगे। 

इसे भी पढ़ें: क्या आपके भी आंखों से आता है पानी तो अपनाएं यह उपाय... 

बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शेयर किया वीडियो 

रणदीप हुड्डा, रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, सुनील शेट्टी और अन्य सहित बॉलीवुड हस्तियों ने बाबा का ढाबा के समर्थन में सामने आए और लोगों से मालवीय नगर, दिल्ली में उनके स्टाल पर खाने का आग्रह किया है। इस स्तर पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की लाइन लग गयी। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कांता प्रसाद की पैसे देकर भी मदद की। उसके बाद इसी तरह के कई वीडियो सामने आये जो लॉकडाउन के बाद दो टाइम की रोटी के लिए पैसे भी नहीं कमा पा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में बनाएं सूजी और आलू के स्वादिष्ट परांठे, जानिए इसकी विधि 

सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हुआ वीडियो 

एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो गया था, जिसमें दो लोग आंसू बहाते नजर आ रहे थे क्योंकि कोरोना वायरस के कारण उनके ढाबे पर लोगों ने खाना खाना छोड़ दिया था। इल लोगों के पास केवल ये छोटा सा ढाबा ही मात्र एक आय का साधन था।  इसमें 80 वर्षीय दंपति को अपनी आय का एकमात्र स्रोत खत्म होते हुए दिखाया गया है। ट्विटर यूजर वसुंधरा तन्खा शर्मा ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया, "इस वीडियो ने मेरा दिल पूरी तरह से तोड़ दिया। दिल्ली वालो कृपया मालवीय नगर के बाबा का ढाबा में खाना खाएं अगर आपको मौका मिले।" इसके बाद एक के बाद एक लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया।

बाबा का ढाबा चलने के बाद कांता ने दूसरो की मदद का भी आग्रह किया

बाबा का ढाबा आज के समय में बड़े रेस्टोरेंट से भी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। अच्छी कमाई के बाद बाबा कांता प्रसाद ने एक दूसरे वीडियो के जरिए लोगों से अपील की कि हम जैसे दिल्ली सहित हर प्रदेश में लोग लॉकडाउन और कोरोना की मार झेल रहे हैं। जैसे लोगों ने हमारी मदद की है कृपया उनकी भी करें। 

 

बाबा कांता प्रसाद के साथ यूट्यूबर गौरव वासन फ्रॉड?

दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय भोजनालय बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद ने इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर व यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धन की हेराफेरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। हाल ही में प्रसाद (80) के एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा किए जाने के बाद वह लोकप्रिय हो गए। वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान दुकान न चल पाने से आर्थिक तंगी को लेकर अपनी व्यथा बतायी थी।


उन्होंने यूट्यूबर वासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में अपने संघर्ष के बारे में बात की थी। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि एकत्र की। 

प्रमुख खबरें

अब इंस्टाग्राम पर WhatsApp की तरह लोकेशन शेयर कर सकते है, जानें यह फीचर कैसे काम करेगा

महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस, कागजी मतपत्रों की वापसी की मांग

RCB से अलग होने के बाद फाफ डुप्लेसी ने शेयर की दिल की बात, जानें क्या लिखा?

ब्रह्मपुराण में कहा गया है कि गोदावरी के तट पर हर चार अंगुल पर तीर्थ हैं