पढ़ें CM Yogi, Atiq Ahmed, Ajit Pawar, Karnataka, Sudan से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें

By अंकित सिंह | Apr 18, 2023

Atiq-Ashraf हत्याकांड के बाद पहली बार बोले योगी

हाल में ही प्रयागराज में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद विपक्ष जबरदस्त तरीके से राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर हुआ। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हत्याकांड के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपना बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकते। 


बीएस येदियुरप्पा बोले- 101% हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, वार-पलटवार का दौर भी जारी है। इन सब के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया कि 101% हमें पूर्ण बहुमत मिलने वाला है और हम सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, येदियुरप्पा ने जगदीश शेट्टार के बयान पर भी पलटवार किया है। 


अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं NCP में हूं और यहीं रहूंगा

भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच एनसीपी नेता और शरद पवार के भतिजे अजित पवार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा।इस मामले को लेकर शरद पवार ने कहा था कि अजित पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं। राकांपा में फूट की अटकलों के बीच भाजपा नेता और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि सत्ता के गलियारों में कुछ चर्चा होती रहती है और ऐसी खबरों का आनंद लेना चाहिए। 


'अपराध की गंभीरता पर सरकार विचार कर सकती थी'

केंद्र और गुजरात सरकार ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि वे बिल्कीस बानो मामले में दोषियों को सजा में छूट देने पर मूल फाइल के साथ तैयार रहने के उसके 27 मार्च के आदेश की समीक्षा के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ और न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना की पीठ ने 11 दोषियों को उनकी कैद की अवधि के दौरान दी गई पैरोल पर सवाल उठाया और कहा कि अपराध की गंभीरता पर राज्य द्वारा विचार किया जा सकता था। 


मैं दिल्ली में हूं: ‘लापता’ होने के दावे के बाद मुकुल रॉय ने कहा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि वह ‘‘कुछ निजी काम’’ से दिल्ली गए हैं। उनका यह बयान तब आया है जब कुछ घंटे पहले उनके परिवार ने दावा किया था कि वह सोमवार शाम से ‘‘लापता’’ हैं। रॉय के दिल्ली जाने से उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गयी है। वहीं, रॉय के परिवार ने दावा किया कि उनकी ‘‘मानसिक स्थिति ठीक’’ नहीं है और सभी को किसी अस्वस्थ व्यक्ति को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए।


अतीक, अशरफ की हत्या पर सुनवाई करेगा SC

उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की स्वतंत्र जांच का अनुरोध करने वाली याचिका पर 24 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए मंगलवार को सहमत हो गया। अतीक और अशरफ़ को शनिवार रात को पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने उस वक्त नजदीक से गोली मार दी थी, जब वे चिकित्सा जांच के लिए प्रयागराज के एक मेडिकल कॉलेज में पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाते समय पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।


भाजपा ने महापौर चुनाव लड़ने का फैसला किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में पर्याप्त संख्याबल न होने के बावजूद महापौर और उपमहापौर पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने शिखा राय को महापौर और उपमहापौर पद के लिए सोनी पांडे को मैदान में उतराने का निर्णय किया है। ‘आप’ ने इन पदों के लिए मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल को फिर से मैदान में उतारा है। 


शेयर बाजारों में दूसरे दिन भी रही गिरावट

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के निराशाजनक नतीजों से सतर्क हुए निवेशकों की धारणा कमजोर बने रहने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स लगभग 184 अंक नुकसान में रहा।


आईपीएल में शुरू से गुणवत्ता थी: शास्त्री

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई। भारत में आम चुनाव के कारण दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 


सूडान में तीसरे दिन भी संघर्ष जारी

डान पर नियंत्रण के लिए सोमवार को सेना और प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच तीसरे दिन लड़ाई जारी रहने की वजह से राजधानी खार्तूम एवं अन्य शहरों में धमाकों तथा गोलीबारी की आवाज गूंजती रही। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि लड़ाई छिड़ने के बाद से अब तक 185 लोग मारे जा चुके हैं तथा 1800 से अधिक घायल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

ग्रेटर नोएडा : आईटीबीपी के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मिला

Atishi ने BJP को बताया गाली-गलौज पार्टी, बोलीं- उनके पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और चेहरा नहीं

नवी मुंबई में बस में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Google Maps ने फंसा दिया, असम जा रही थी पुलिस, पहुंच गई नागालैंड, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान