नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर हो रहा है पुनर्मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

कोहिमा। नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह पुनः मतदान आरंभ हो गया। इस दौरान हिंसा की किसी घटना की सूचना नहीं है। किफिरे जिले की पुंगरो-किफिरे सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था। मुख्य निर्वाचिन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि किफिरे शहर के 8-किपोंग्या वार्ड ए और 11-सिंगरेप गांव मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नगालैंड के मंत्री चांग के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

उन्होंने बताया कि मतदान शाम चार बजे तक होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने के बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर पड़े वोटों को अवैध घोषित कर दिया था। यह उपचुनाव नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक टी तोरेचु के निधन की वजह से हो रहा है। किपोंग्या वार्ड ए में 779 मतदाता हैं जबकि सिंगरेप में 947 मतदाता हैं। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे