बेंगलूरू। चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के कल होने वाले मैच के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर मजबूत हुई है। कोहली को आस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी। वह तभी से मैदान से दूर हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने फिट घोषित कर दिया है जिससे आरसीबी का आत्मविश्वास बढेगा जो अब तक तीन में से दो मैच हार चुकी है। कोहली ने 11 अप्रैल को जिम अभ्यास के बाद इंस्टाग्राम पर डाले वीडियो में वापसी के संकेत भी दिये थे। उन्होंने टीम के नेट सत्र के दौरान फील्डिंग का अभ्यास किया। पिछले साल कोहली ने 16 मैचों में चार शतक समेत 973 रन बनाये थे। उनकी टीम फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। फिलहाल दसवें सत्र की अंक तालिका में बेंगलूर छठे स्थान पर है। कोहली की गैर मौजूदगी में एबी डिविलियर्स ने 46 गेंद में नाबाद 89 रन बनाये जिससे टीम चार विकेट पर 148 रन बनाने में कामयाब रही। डिविलियर्स को हालांकि दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला और उनकी टीम पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से आठ विकेट से हार गई।
क्रिस गेल का खराब फार्म आरसीबी की चिंता का सबब बना हुआ है। वेस्टइंडीज का यह दमदार बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना सका और पिछली 10 पारियों में एक अर्धशतक भी नहीं जड़ा। पंजाब के खिलाफ टीम से बाहर किये गए गेल वापसी कर सकते हैं। आरसीबी के लोकेश राहुल भी चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं जबकि सरफराज खान टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच के दौरान घायल हो गए थे। केदार जाधव ने दिल्ली के खिलाफ 37 गेंद में 69 रन बनाये। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में 31 रन बनाये थे। गेंदबाजों में बिली स्टानलेक और युजवेंद्र चहल ने विकेट लिये। दूसरी ओर मुंबई दो जीत और एक हार के बाद तीसरे स्थान पर है। उसने सनराजइर्स को चार विकेट से हराया। सनराइजर्स को आठ विकेट पर 158 रन पर रोकने के बाद 18–4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। नीतिश राणा ने तीन मैचों में 34, 50 और 45 रन बनाये। शीर्षक्रम पर पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरूआत दी है। हार्दिक पंड्या ने पहले दो मैचों में उम्दा प्रदर्शन किया जबकि उनके भाई कृणाल ने केकेआर के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। कीरोन पोलार्ड के खराब फार्म को देखते हुए मुंबई इस मैच में असेला गुणरत्ने को उतार सकती है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में श्रीलंका के लिये अच्छा प्रदर्शन किया।
टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, टिम साउदी, जोस बटलर, अंबाती रायुडू, मिशेल मैक्लीनागन, नीतिश राणा, जसप्रीत बुमरा, हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, हरभजन सिंह, मिशेल जानसन, लैंडल सिमंस, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, कर्ण शर्मा, के गौथाम, सिद्धेश लाड, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल, जितेश शर्मा, दीपक पूनिया, जगदीशा सुचित, कुलवंत खेजरोलिया।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर: विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, केदार जाधव, ट्रेविस हेड, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, श्रीनाथ अराविंद, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, हषर्ल पटेल, एडम मिल्ने, इकबाल अब्दुल्ला, सैमुअल बद्री, अवेश खान, तबरेज शम्सी, प्रवीण दुबे, बिली स्टानलेक।