RCB का कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बनेगा, IPL 2025 में जीत सकते हैं खिताब

By Kusum | Dec 04, 2024

आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने मनपसंद खिलाड़ी खरीद लिए और तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अपना कप्तान फाइनल नहीं किया है। इसी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर विराट कोहली आरसीबी की कमान संभालेंगे। हालांकि, इस बीच नए कप्तान को लेकर एक नया नाम सामने आया है। 


दरअसल, आईपीएल 2024 में फाफ डुप्लेसिस आरसीबी के कप्तान थे, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। वहीं आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके बाद विराट कोहली के एक बार फिर से कप्तान बनने की खबर आ रही थी लेकिन टीम में एक और युवा खिलाड़ी है जो आगे इस साल तक टीम को लीड कर सकता है। आरसीबी ने विराट के साथ इस खिलाड़ी को भी रिटेन किया था। इस युवा खिलाड़ी का नाम रजत पाटीदार है। 


रजत पाटीदार मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए बेहतरीन फॉर्म में हैं। अपनी पिछली पांच पारियों में पाटीदार ने 78, 62, 68, 4 और 36 रन बनाए। पाटीदार ने अपने दमदार खेल से आरसीबी में तीन नंबर की पोजिशन अपने नाम कर ली है। एक बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा वो एक शानदार कप्तान भी हैं। जो कि उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में साबित भी किया है। 


विराट कोहली काफी लंबे समय से आरसीबी के कप्तान रहे। हालांकि, 2022 में उन्होंने खुद से कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद ही आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को कमान सौंपी थी। हालांकि, ऑक्शन से पहले कहा जा रहा था कि फ्रेंचाइजी मेगा नीलामी में केएल राहु को खरीदेगी और उन्हें ही कप्तान बनाएगी, लेकिन नीलामी में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जबकि केएल राहुल भी दिल्ली कैपिटल्स के पास चले गए। 

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल