विराट कोहली की चोट को लेकर RCB हेड कोच एंडी फ्लावर ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा?

By Kusum | Apr 03, 2025

गुजरात टाइटंस ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम की ये आईपीएल 2025 में पहली हार है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी, जिसे देकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस टेंशन में आ गए। हालांकि, टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा है कि चिंता की बात नहीं है। 


गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय विराट कोहली को अंगुली में चोट लगी। लेकिन फ्लॉवर ने कहा कि स्टार बल्लेबाज की हालत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है। फ्लावर ने मैच के बाद कहा कि, विराट कोहली ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, कोई चिंता की बात नहीं है। 


मैच के बाद फ्लावर ने कहा कि, विराट ठीक लग रहे हैं, वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। आरसीबी को ये मैच आठ विकेट से गंवाना पड़ा जो तीन मैचों में सत्र की उनकी पहली हार थी। गुजरात की पारी के दौरान विराट कोहली ने डीप में बाउंड्री बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में चोट लगी। फीजियो ने उनका ट्रीटमेंट किया, इस दौरान वह दर्द में दिखे। 


आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि पहले सात ओवरों में चार विकेट खोने से उनकी टीम के लिए परिस्थितियों मुश्किल हो गई थी। 


फ्लावर ने संवाददाताओं से कहा कि, हमने पावर प्ले में आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन इस बीच हमने कुछ अहम विकेट गंवाए। इससे मैच का पासा पलट गया। अगर आप पावर प्ले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो इससे आपके लिए परिस्थितियों मुश्किल हो जाती हैं। 

प्रमुख खबरें

West Bengal Waqf Act Protest | पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा, 22 लोग गिरफ्तार, इलाके में कड़ी सुरक्षा की गयी

Tahawwur Rana Extradition: 26/11 के आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाकर, उनका क्या किया जाएगा??

Delhi-NCR Weather Update | दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मिल सकती है चिलचिलाती गर्मी से राहत, IMD ने हीटवेव की चेतावनी दी

GT vs RR: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हुई गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराया