YES BANK के गहरे संकट के दौरान RBL BANK का आया बड़ा बयान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2020

नयी दिल्ली। यस बैंक संकट के मद्देनजर निजी क्षेत्र के एक अन्य ऋणदाता आरबीएल बैंक ने बुधवार को कहा कि वह ‘‘अच्छी तरह पूंजीकृत’’ है और उसकी संपत्ति की गुणवत्ता में कोई प्रतिकूल बदलाव नहीं आया है। आरबीएल बैंक का यह बयान यस बैंक संकट के मद्देनजर आया है, जिसके बाद कई बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट हुई।

इसे भी पढ़ें: मज़बूत है भारतीय बैंकिंग व्यवस्था, सुरक्षित हैं बैंकों के ग्राहकों के हित

आरबीएल बैंक ने एक बयान मे कहा, ‘‘आरबीएल बैंक का प्रबंधन बैंक को लेकर चिंताओं को दूर करना चाहता है, जो गलत सूचनाओं पर आधारित हैं।’’ बैंक ने बयान में आगे कहा, ‘‘हम इस बात पर फिर से जोर देना चाहते हैं कि आरबीएल बैंक एक बुनियादी रूप से एक मजबूत संस्थान है। खासतौर से सोशल मीडिया में संस्था की वित्तीय सेहत और स्थिरता को लेकर अफवाहें गलत हैं, गलत भावना से प्रेरित हैं और तथ्यों पर आधारित नहीं हैं।’’

 

बैंक ने कहा कि वह अच्छी तरह पूंजीकृत है, उसके पास नकदी की स्थिति अच्छी है, वृद्धि जारी है और प्रबंधन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।बैंक ने कहा, ‘‘22 जनवरी 2020 को हमारे तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद से परिसंपत्ति की गुणवत्ता में कोई प्रतिकूल बदलाव नहीं हुआ है।’’

इसे भी पढ़ें: ED ने YES Bank के संस्थापक राणा कपूर को PMLA के तहत किया गिरफ्तार

बैंक ने आगे कहा कि उसका पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.08 प्रतिशत और टियर-1 पूंजी 15.08 प्रतिशत है (जो निर्धारित नियामक आवश्यकता के मुकाबले काफी अधिक है)। शुरुआती कारोबार में आरबीएल के शेयर 10 प्रतिशत की तेजी के साथ 230.25 के भाव पर थे। बैंक के शेयर में पिछले दो कारोबारी सत्र के दौरान 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो चुकी है।

 

 

प्रमुख खबरें

मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त

महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाया जाए : पटोले की निर्वाचन आयोग से मांग

मुंबई: आग से बचने की कोशिश में दूसरी मंजिल से कूदने के कारण तीन लोग घायल

हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में दिवाली की रात एक्यूआई ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ दर्ज