By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017
मुंबई। रिजर्व बैंक के कार्यालय एक जुलाई को धन हस्तांतरण कार्यों के लिये खुले रहेंगे। ग्यारह बजे से केन्द्रीय बैंक के कार्यालयों में एनईएफटी और आरटीजीएस के जरिये धन अंतरण किया जा सकेगा। रिजर्व बैंक के कार्यालय आमतौर पर एक जुलाई को बंद रहते हैं।
रिजर्व बैंक जुलाई से जून का वित्तीय वर्ष अपनाता है। इस लिहाज से 30 जून उसका वार्षिक बंदी दिवस होता है, इसलिये हर साल एक जुलाई को वह अवकाश रखता है। शीर्ष बैंक ने कहा है कि उसने एक जुलाई को अपने कार्यालय खुले रखने का फैसला किया है।