आरबीआई गवर्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बड़े एलान की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2020

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास रुपये में गिरावट और अन्य वित्तीय बाजारों में अस्थिरता के बीच शुक्रवार को सुबह 10 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 0.55 प्रतिशत गिरकर नए रिकॉर्ड निचले स्तर 76.86 पर पहुंच गया था, जबकि कोरोना वायरस संकट के चलते शेयर सूचकांकों में जनवरी के बाद से 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हो चुकी है। आरबीआई ने ट्वीट किया, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के संबोधन का सीधा प्रसारण आज (17 अप्रैल 2020) सुबह दस बजे देखें।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने सीतारमण के साथ की अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव और प्रोत्साहन उपायों पर चर्चा

 आरबीआई गवर्नर 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से दूसरी बार मीडिया को संबोधित करेंगे। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई ने समय से पहले मौद्रिक नीति समिति की बैठक मेंरिपो दरों में रिकॉर्ड 0.75 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही रेपो दर 15 साल के निचले स्तर 4.40 प्रतिशत पर आ गई थी।

प्रमुख खबरें

ओडिशा: बोइता बंदना उत्सव के दौरान पांच बच्चे डूबे

राहुल गांधी पर किरण रिजिजू का तंज, उनके संसद में आने के बाद से गिरा लोकसभा में बहस का स्तर

गढ़चिरौली में नक्सलियों के लगाए दो आईईडी बरामद

Jamia Millia Islamia में हिंदुओं का कराया जा रहा जबरन धर्म परिवर्तन? रिपोर्ट में हुए खुलासों से चकरा जाएगा सिर, विश्वविद्यालय जांच के दायरे में आया