त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है कच्ची हल्दी

By मिताली जैन | Mar 11, 2020

हल्दी के गुणों के बारे में तो सभी जानते हैं। खाने से लेकर चेहरे पर लगाने तक हल्दी गुणों का खजाना है, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं कच्ची हल्दी की। जी हां, अदरक की तरह दिखने वाली कच्ची हल्दी ठंडी के मौसम में ही मिलती है, तो क्यों न इस मौसम में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए आप भी कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करें। इसे किस तरह स्किन पर लगाया जा सकता है? आइए, जानते हैं।


ड्राई स्किन के लिए बेस्ट

सर्दियों में रूखी त्वचा से परेशान है तो कोल्ड क्रीम भूल जाइए और कच्ची हल्दी चेहरे पर लगाना शुरू करिए। कच्ची हल्दी को मलाई में मिलाकर चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन मक्खन सी मुलायम और गोरी बनेगी। यह पैक बनाने के लिए कच्ची हल्दी को धोकर साफ कर लें और इसे कद्दूकस कर लें। थोड़ी सी कच्ची हल्दी में मलाई डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें। फिर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे साफ कर लें। हफ्ते में तो बार ऐसा करने से सर्दियों में आपकी स्किन एकदम सॉफ्ट और ग्लोइंग नज़र आएगी।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन कॉस्मेटिक्स खरीदते समय इन बातों का दें खास ख्याल

ग्लोइंग स्किन के लिए

यदि आपके चेहरा का निखार कम हो गया है तो सर्दियों में एक चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी में दूध या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और करीब आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से धो लें। स्किन ग्लो करने लगेगी।


डेड स्किन हटाने के लिए

सर्दियों के मौसम में ज़्यादा स्क्रब से चेहरे की नमी खो जाती है ऐसे में आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दो चम्मच बेसन में एक चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसमें आप गुलाबजल भी मिक्स कर सकती हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट सूखने दें फिर पानी से धो लें। इससे डेड स्किन हट जाती है और त्वचा को निखार मिलने के साथ ही नमी भी बनी रहती है।


पिंपल्स दूर करने के लिए

यदि आपको पिंपल्स की समस्या है तो एक चम्मच कद्दूकस की हुई हल्दी और दो बड़े चम्मच बेसन और शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को स्क्रब की तरह चेहरे पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। कुछ दिनों में ही पिंपल्स समस्या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: होममेड मलाई फेसपैक से पाएं मुलायम, दमकती त्वचा

अनचाहे बाल हटाए

यदि आपकी त्वचा पर बाल अधिक है, लेकिन कच्ची हल्दी और नारियल तेल का फेसपैक लगाकर इससे छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए नारियल तेल को गर्म करके उसें थोड़ी सी कच्ची हल्दी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाकर अच्छी तरह सूखनें दें। सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से फेसपैक निकाल लें। अनचाहे बालों का हटाने का यह बेहतरीन तरीका है।

 

इसके अलावा कच्ची हल्दी का दूध पीने से ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी नहीं होती और कच्चे हल्दी का पानी पीने से पेट और त्वचा दोनों साफ रहती है।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?