विराट-अनुष्का के लिए BCCI ने बदला था ये नियम, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

By Kusum | Nov 25, 2024

टीम इंडिया ने भले ही पर्थ टेस्ट जीत लिया है। लेकिन इस टेस्ट में कई कमाल देखने को मिले, इन्हें में से एक कमाल विराट कोहली द्वारा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना भी था। वहीं कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर शतक ठोका और फिर अपने पुराने अंदाज में बैट से फ्लाइंग किस किया। हालांकि, उनका ये फ्लाइंग किस 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी अलग था। उस दौरान विराट ने अपनी सेंचुरी आक्रामकता के साथ सेलिब्रेट की थी। लेकिन अब वो परीपक्व हो गए हैं सेंचुरी लगाने के मामले में। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। 


दरअसल, शास्त्री ने विराट के इस फ्लाइंग किस सेलिब्रेश को याद करते हुए 2015 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का एक किस्सा सुनाया, जिसमें विराट ने अनुष्का को साथ आने की बात कही थी, लेकिन साथ ही बताया था कि बीसीसीआई सिर्फ बीवी को साथ ले जाने की अनुमति देता है। 


रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के चौथे दिन कहा कि, मुझे याद है कि जब 2015 में कोच, विराट कोहली की तब शादी नहीं हुई थी, वह अनुष्का को उस दौरान डेट कर रहे थे। तब वह मेरे पास आए थे और कहा था कि सिर्फ बीवियों को साथ ले जाना अलाउड है, क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को साथ ला सकता हूं? मैंने उनसे कहा हां क्यों नहीं। तो उन्होंने मुझसे कहा कि बोर्ड इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। मैंने फिर फैसला लिया और वह (अनुष्का) साथ आईं और वह कोहली से जुड़ीं और पहले ही मैच में जो बॉक्सिंग डे टेस्ट था, उसमें विराट ने 160 रन बनाए और तब ऐसा ही कुछ हुआ था, उसने बैट से फ्लाइंग किस दिया था। तो अनुष्का जो हैं वह विराट के लिए बुहत अच्छा सपोर्ट रही हैं। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी