Gorakhpur में Ravi Kishan को बड़ी जीत की उम्मीद, विकास कार्यों की बदौलत मिल रहा अपार जन समर्थन

By Anoop Prajapati | May 27, 2024

चुनाव यात्रा को लेकर प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन और भाजपा कार्यकर्ताओं से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की। 


इस दौरान रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर की जनता से अपार जन समर्थन मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया इन सभी योजनाओं से गरीब और निचले तबके के लोगों के जीवन स्तर में निश्चित रूप से सुधार हुआ है। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर में नवनिर्मित एम्स और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। भाजपा नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर वर्तमान सरकार के दौरान छात्रों के जीवन में आमूलचूक परिवर्तन आया है। 


रवि किशन ने बताया कि गोरखपुर में पिछले कुछ वर्षों में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और फिल्म निर्माण उद्योग को बनाने का काम भी जारी है। संसद में उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर किशन ने कहा कि वह अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करके क्षेत्र की जनता का कर्ज उतारने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी जीत के प्रति आश्वस्त बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि अगले कार्यकाल में रुके हुए विकास कामों को बढ़ाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। समाजवादी पार्टी पर माफियाओं की पार्टी होने का आरोप लगाते उन्होंने कहा की यह सभी हुदड़ंग मचाने वाले लोग हैं। जिनका प्रमुख काम लोगों को लूटना और गरीबों को मारना है। भाजपा नेता ने दावा किया कि समाज के सभी वर्गों के लोग बीजेपी के साथ हैं।


तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उम्मीद जताई की गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ-साथ देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास कई वर्ष बाद होना था वह वर्तमान समय में ही हो चुका है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 सीट जीतने का आंकड़ा निश्चित रूप से पार करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश यादव की रैली में कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं। उनको सिर्फ यादव समाज का ही वोट मिलने की उम्मीद है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन की 5 लाख से अधिक वोटों से जीत होगी। कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की। सांसद रवि किशन को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर वे गोरखपुर के स्थाई निवासी बन गए हैं और हमेशा क्षेत्र के लोगों के बीच में ही रहते हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा